
विधायक ओमप्रकाश हुड़ला की चीफ इंजीनियर अशोक कुमार गुप्ता से मुलाकात
नीरज मीणा दौसा /
जीएसएस मीना खेड़िया पर 3.15 एमबीए का ग्राम पंचायत पावटा के लिए अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाए जाने की की मांग चीफ इंजीनियर ने दिया जल्द ही नया ट्रांसफार्मर लगाए जाने का भरोसा
विधायक ओम प्रकाश हुडला ने आज चीफ इंजीनियर अशोक कुमार गुप्ता से ग्राम पंचायत पावटा के ग्रामीणों की मांग पर जीएसएस मीणा खेड़िया के ग्राम पंचायत पावटा के ग्रामीणों के लिए 3.15 एमबीए के अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाए जाने की मांग की जिस पर उन्होंने सकारात्मक रुख दिखाते हुए अधिशासी अभियंता को पत्र लिख जल्द कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया ।इस दौरान विधायक ओम प्रकाश हुड़ला ने कहा कि लोगो की जायज मांगो को पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा हैं इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने विधुत समस्याओं को दूर करने हर संभव प्रयास किए हैं और हमने अपने पिछले कार्यकाल में जितने और नेताओं द्वारा अपने सारे कार्यकाल में जीएसएस खोले थे और विद्युत सुधार किए थे उससे ज्यादा जीएसएस हमने हमारे कार्यकाल में खुलवाए हैं जिससे हमारे लोगों को विद्युत की बेहतर व्यवस्था हो सकी है और हमारे कृषकों को उचित विद्युत दिन के समय मिल रही हैं इसी के साथ विधायक ओम हुड़ला ने ग्राम पंचायत समलेटी,कमालपुर,पावटा और लोटवाड़ा में भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जल्द GSS खोले जाने के लिए पत्र लिखा हैं और मांग की हैं ।