विधायक हुडला ने दी सालिमपुर ग्राम पंचायत के लिए 5 करोड़ 22 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात……

विधायक हुड़ला ने आज ग्राम पंचायत सालिमपुर के लिए 5 करोड़ 22 के विकास कार्यो की सौगात दी हैं जिसमें सालिमपुर विद्यालय में कक्षा कक्षो का लोकार्पण सहित,खोंह कला
,सालिमपुर और सिन्दूकी के लिए पेयजल योजना तथा पशु उपकेंद्र, रसीदपुर से सालिमपुर के लिए सड़क ,अथाई और अलग फीडर निर्माण सहित विभिन्न कार्य शामिल हैं इस दौरान विधायक हुडला का सालिमपुर गांव के लोगों द्वारा फूल माला और साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही हमारे आने वाली पीढ़ियों का विकास संभव है और इसी क्रम में आने वाले वर्ष में सभी सेकेंडरी विद्यालयों को सीनियर सेकंडरी विद्यालय कर दिया जाएगा ।जिससे हमारे बेटे और बेटियों को अध्ययन करने के लिए अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा उनको उनके घर के पास ही विद्यालय उपलब्ध हो सकेगा उन्होंने कहा कि लगभग 200 करोड रुपए की राशि थे जनता जल मिशन के द्वारा हर गांव ढाणी तक हम पानी पहुंचाने का जो कार्य कर रहे हैं इस कार्य से आने वाले कई वर्षों तक क्षेत्र में पानी की समस्या से पूर्ण राहत मिल जाएगी।।