विधायक ए हुडला ने की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाक़ात…

मुख्यमंत्री जी का बजट घोषणाओं के लिए जताया आभार.
मंडावर को भी पंचायत समिति बनाने की मांग की
महुआ विधायक सर्व समाजी ओमप्रकाश हुड़ला ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात की
और उन्हें गुलदस्ता भी भेंट किया
इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का महवा विधानसभा के लिए दी गई सौगातो के लिए आभार जताया हैं
इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के सामने गगवाना,बालाहेड़ी एवं टुडियाना ग्राम पंचायतों को दुबारा पंचायत समिति महुआ में जोड़ने के लिए और हिंगोटा, पाखर,नाहिडा,हुडला और सालिमपुर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोषित करने के लिए पावटा एवं लोटवाड़ा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सामुदायिक अस्पताल बनाने के लिए तथा मंडावर अस्पताल को 30 बेड से 50 बेड में क्रमोन्नत करने के लिए की मांग प्रमुख रूप से रखी।
इसके अलावा मंडावर को भी पंचायत समिति बनाने की मांग की।
साथ ही उन्होंने बजट में स्वीकृत कन्या महाविद्यालय का नाम आदरणीय सावित्रीबाई फुले जी के नामकरण पर करने तथा विधानसभा क्षेत्र महवा की ग्राम पंचायत मंडावर और हिंगोटा में रीको एरिया घोषित करने
और महवा में देवनारायण कॉलेज खोलने की मांग भी मुख्यमंत्री महोदय से की।
जिससे यहाँ के युवाओ को दिशा मिल सके
इसके अलावा विधायक हुड़ला ने उपजिला अस्पताल महवा और कृषि महाविद्यालय खोलने तथा मण्डावर नगरपालिका बनाने और कन्या महाविद्यालय विधानसभा क्षेत्र में देने के लिए और बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए घोषणा के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया।
उन्होंने कृषि महाविद्यालय का नाम भी पूर्व मुख्य सचेतक हरिसिंह महवा के नाम पर किये जाने की मांग भी मुख्यमंत्री से की।
इसके अलावा उन्होंने बैजुपाड़ा में सहायक अभियंता और अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस थाना खोलने की भी मांग रखी हैं
तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय गढ़ हिम्मतसिंह,रोत हडिया ,बालाहेडी समलेटी में भी विज्ञान संकाय खोलने की भी मांग की।।