वेदप्रकाश मीना व बी.एल. मीना ने राजधानी क्षेत्र जयपुर में जगाया शिक्षा का अलख व बताया शिक्षा का महत्व।

रिपोर्ट सतीश नापित ।। करणपुर
कुछ दिन पहले वेदप्रकाश मीना भांकरी ने अपने गाँव मे जागरूकता के लिए कदम उठाए जिसमे युवाओं को योगासन, व्यायाम, और शिक्षा का महत्व बताते हुए मोटिवेट किया। इस मौके पर सन्तराम मीना अरौरा निवासी जो राजस्थान पुलिस में कार्यरत है ने भांकरी पहुंचकर केले व फल उन बच्चों को वितरित किये। इसी कड़ी को आगे जोड़ते जोड़ते जयपुर की कच्ची बस्तियों में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को लगभग डेढ़ वर्ष से पढ़ाने का कार्य कर रही अनस्टॉपेबल टीम को सड़क के किनारे पढ़ाते देख डी.डी.ओ. टीम के अध्यक्ष बी.एल. मीना अपने आप को नहीं रोक पाए और उनसे पूछने के लिए चले आये।
अनस्टॉपेबल टीम के संचालक राम व राहुल ने बताया कि उनकी टीम जयपुर में तीन जगह पर इस तरह की पढ़ाई करवाती है। और उनके यहां लगभग 80 से 85 बच्चे पढ़ाई करते हैं।
बच्चों की पढ़ाई को सुचारू रूप से चलाने के लिए डी.डी.ओ.टीम के द्वारा एक व्हाइट बोर्ड, मारकर और स्टेशनरी सामान आदि के रूप में छोटा सा योगदान दिया साथ में अध्यापन कराने वाले राहुल, राम, विकास, मीनल, भारती, अवंतिका, रजिका , अक्षत, ऋत्विक आदि का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी वेद प्रकाश मीना भांकरी,व डी.डी.ओ.के अध्यक्ष बी.एल.मीना, धारा सिंह मीना डिमोखरी,व डॉ जितेंद्र आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर वेदप्रकाश मीना भांकरी ने मोटिवेट करते हुए कुछ पंक्तिया बोलकर कहा कि निःस्वार्थ भाव से जनसेवा के लिए आगे आना चाहिए” कमियां तो मुझमे भी बहुत है,पर में बेईमान नही।
में सबको अपना मानता हूं, सोचता हूँ, फायदा या नुकसान नही।
छोड़ दूं बुरे वक्त में अपनों का साथ, वैसा तो में इंसान नही।