
सूरौठ में नेशनल शूटिंग बॉल प्रतियोगिता आज से, तैयारियों को दिया अंतिम रूप
हिंडोन प्रधान विनोद जाटव करेंगे टूर्नामेंट का उद्घाटन फोटो
सूरौठ। प्रमोद तिवाड़ी। कस्बे केे गांधी स्मारक मैदान में राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग बॉल प्रतियोगिता 26 फरवरी से शुरू होगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन हिंडौन पंचायत समिति के प्रधान विनोद जाटव करेंगे। जिला शूटिंग बॉल संघ के पदाधिकारियोंं एवं सर्व समाज केेे लोगों ने शुक्रवार की शाम को प्रतियोगिता की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। जिला शूटिंग बॉल संघ केे प्रवक्ता नरेंद्र बाबा एवं जिला सचिव विश्राम मीणा नेे बताया कि प्रतियोगिता का 26 फरवरी को सुबह 11:00 बजे समारोह पूर्वक का उद्घाटन कियाा जाएगा। उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिंडौन पंचायत समिति केे प्रधान विनोद जाटव होंगे।प्रतियोगिता में दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, मेरठ, कोटा, जयपुर सहित देश भर की कई टीमों को आमंत्रित किया गया है। 2 दिन तक चलने वाली प्रतियोगिता में बाहर से आने वाली सभी टीमों को भोजन एवं आवास की व्यवस्था करवाई जाएगी। प्रतियोगिता का समापन 27 फरवरी की रात को किया जाएगा। शूटिंग बॉल संघ के सदस्यों एवं सर्व समाज के लोगों ने शुक्रवार को खेल मैदान का जायजा लिया एवं प्रतियोगिता की तैयारियों को अंतिम रूप दिया।