

26 मार्च2022 जोधपुर आरटीओ
के द्वारा हाईवे पर बगैर बैरिकेडिंग के ट्रक ड्राइवरों को उनके आगे आकर गाड़ी रुकवा ना और फिर खुलेआम जमकर अवैध वसूली करना यह राजस्थान परिवहन विभाग की फितरत में आ चुका है ट्रक ड्राइवर लगातार विनती करता रहा लेकिन भ्रष्टाचार मैं लिफ्ट आरटीओ अधिकारी के अंदर मानो मानवता ही खत्म हो गई हो, लगातार ऐसी वीडियो राजस्थान सरकार तक पहुंचती हैं कुछ दिन पहले भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिदेशक श्री बीएल सोनी के द्वारा एक शिकायत नंबर लांच किया था लेकिन एसीबी महानिदेशक के पास उन ट्रक ड्राइवरों के द्वारा भेजे हुए वीडियो को देखने का समय ही नहीं है तो फिर कार्यवाही कहां से होगी , राजस्थान के कर्मचारी ब सत्ता में बैठे हुए लूटेरों के रग रग में भ्रष्टाचार समा चुका है गुप्त सूत्रों से पता चला है कि राजस्थान में 24 घंटे के अंदर लगभग डेढ़ से ढाई करोड रुपए के बीच में इन परिवहन विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों के द्वारा ट्रक ड्राइवरों से मारा पीटी करके मोटे चालान का भय दिखाकर गाड़ी सीज करने का वह दिखा कर वसूला जाता है और वह पूरा पैसा राजस्थान सरकार के पूरे भ्रष्ट तंत्र में बांटा जाता है जिसमें परिवहन विभाग के छोटे से लेकर परिवहन आयुक्त तक वे परिवहन मंत्री से लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री तक इस भ्रष्टाचार की काली कमाई में शामिल है उसी के चलते ट्रक ड्राइवर रोज हादसों के शिकार होते हैं और आत्महत्या कर रहे हैं लेकिन इनके ऊपर ने किसी राज्य की सरकार ने आज तक ध्यान दिया है और न ही केंद्र की सरकार ने ll
एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल फोर्स राजस्थान स्टेट की टीम के द्वारा प्रत्येक जिले में अपने फोर्स के जवान तैनात करने जा रही है जो कि भविष्य में इस तरह की भ्रष्टाचारियों पर शिकंजा कसने का काम करेगी ll