आज दिनांक 7/3/2022को राजकीय माध्यमिक विद्यालय शयोरया में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री महेश शर्मा ने की मुख्य अतिथि के रूप में श्री रामखिलाडी मीना सीबी ओ करोली एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सदर थाना प्रभारी श्री अमित कुमार शर्मा जी रहे
* *कार्यक्रम में बडी संख्या में छात्र एवं छात्राओं ने एवं ग्रामीण जानो भाग लिया*
प्रधानाध्यापक श्री राधारमण शर्मा जी ने बताया सीबीईओ साहब ने कार्यक्रम का महत्व बताते हुए विधालय की सक्रियता की सहराना की
SHO श्री अमित कुमार शर्माजी ने छात्रा एवं छात्राओं को पुलिस पर विशवास रखने एवं आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने एक एंव साईबर काईम वह नशामुक्ति आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी प्रदान की
श्री खुशबिहारी व्यास प्योर इंडिया ट्स्ट करौली प्रोजेक्ट मैनेजर का विधालय परिवार ने सम्मान किया इन्होंने विधालय के लिए एक कम्प्यूटर सेट यूपीएस। व विधालय के लिए एक पानी की टंकी भेट की। व। अभी। नई घोषणा मां सरस्वती जी के मन्दिर के लिए जितना सीमेंट लगेगा वो स्वयं देंगे श्री। महेश शर्मा जी ठेकेदार ने विधालय को 5100 रूपये नगद दिए एंव विधालय में ग्राम पंचायत द्वारा विभिन्न कार्य करवाने की घोषणा की
*मंच का संचालन धनीराम माली ने किया व रिंकी मीणा ने किया*
कार्यक्रम में गांव के उपसरपंच सामन्ता जाटव। व विकाम जी गोपाल व्यास जी। हरगोविंद जी सुरेन्द जी वालकष्ण जी भूपेंद्र जी वह समस्त विधालय स्टाप मौजूद रहा सभी गांवों वालो ने विधालय परिवार की सहराना की।
