
प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत विधायक ने महवा नगर पालिका में पट्टे बांटे….
आज महुआ विधायक ओमप्रकाश हुड़ला ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत आज महवा नगरपालिका में पट्टे बांटे इस दौरान उन्होंने मौके पर पट्टे लेने आए लोगों को माला पहनाकर उन्हें पट्टा प्रदान किया उन्हें अपनी जमीन पर मालिकाना हक प्रदान किया हैं इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगो को पट्टे मिलने से उन्हें लोन आदि लेने में और लिमिट में बढ़ी सहायता मिलती हैं अब मण्डावर नगरपालिका होने से महवा की ही तरह वहां के लोगो को भी पट्टे मिल सकेंगे । उन्होंने कहा कि आने वाली 16 मार्च और 31 मार्च को भी इसी प्रकार लोगो को पट्टे दिए जाएंगे
साथ ही महुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उप जिला अस्पताल केंद्र बनाने पर महुआ की आम जनता ने जताया विधायक ओम हुडला का आभार लोगों में हर्ष की लहर ,विधायक हुड़ला ने दी लोगों को फुल्ली औटोमैटिक ऐनेलाइजर मशीन की सौगात
आज महुआ के सर्वसमाजी विधायक ओमप्रकाश हुड़ला का बजट के बाद महवा पहुंचने पर उनके द्वारा महुआ विधानसभा क्षेत्र के लिए दी गई सौगातों के मद्देनजर जिसमें से प्रमुख रूप से स्वास्थ्य क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महुआ को उपजिला अस्पताल में बजट में घोषणा पर महुआ के सर्वसमाज के लोगों ने विधायक का आभार जताया है
गौरतलब है कि महवा विधायक का अपने विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार वृद्धि करने का एक लक्ष्य रहा है
जिसके फलस्वरूप ही 2013 में जब यह सामुदायिक स्वास्थ केंद्र अस्पताल 25 बेड का था उन्होंने उसे लगातार क्रमोन्नत करवाकर
आज उप जिला अस्पताल में लगभग 110 बेड का अस्पताल बना दिया है
जिससे यहां के आसपास के लगभग दो लाख लोगों को सीधे ही इस पर फायदा मिलेगा
इस दौरान उन्होंने 12 लाख की लागत से फुली ऐनेलाइजर मशीन भी जनता को समर्पित की।
इस मशीन से यहां के लोगों के विभिन्न प्रकार की SGOT,LFT,KFT ,सहित विभिन्न जांच अब निःशुल्क हो सकेंगी ।
यह मशीन जापान की होरीवा
कंपनी की अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से युक्त मशीन है जिससे वहां के लोगों को लीवर संबंधी जांचों के लिए अन्य प्राइवेट लैब तथा बाहर नहीं जाना पड़ेगा
इस दौरान महुआ विधायक ओमप्रकाश हुड़ला ने अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी हमारे मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बजट में विधानसभा क्षेत्र के लिए तमाम सौगातें दी है और हमें उम्मीद है कि रिप्लाई के दौरान भी विधानसभा क्षेत्र के लिए कुछ ना कुछ अवश्य मिलेगा।
इस दौरान सर्वसमाज के विभिन्न लोग मौजूद थे।।