
सर्व-समाज के चहेते एवं लाड़ले मासलपुर तहसील के वरिष्ठ सामाजिक एवं संघ के कार्यकर्ता श्रीमान बालकिशन पनवारिया भाजपा मासलपुर के मंडल अध्यक्ष मनोनीत |
कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता बिहारी शुक्ला, पंचायत समिति सदस्य मदनमोहन रावत, दीनदयाल शर्मा, रामरज तमोली चेतराम माली ,
श्यामसुंदर मीणा , रामवीर सिंह तिमनगढ़, सचिन कौशिक सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाएं प्रेषित की |
आ