

मासलपुर तहसील के चैनपुर ग्राम पंचायत के गांव का गादोली में रात्रि को चोरों ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम जिसमें भगवान सिंह प्रजापत टिल्लू खान नरेंद्र जंगम नंदलाल इन लोगों के घर चोरों ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम जिसमें कई लाखों रुपए के जेवरात वह कुछ नगदी भी चोर चुरा ले गए गादोली निवासी जयप्रकाश मीना ने हमें बताया यह चारों ही परिवार बहुत गरीब परिवार हैं और जब परिवार वाले सुबह 5 जागे तो घर के ताले टूटे मिले और सामान पूरा बिखरा पड़ा तो तो परिवार वालों ने गांव में सूचना दी एक साथ चार घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है सूचना मिलने पर मासलपुर थाना पुलिस अधिकारी शैलेंद्र सिंह जी पहुंचे मौके पर उन्होंने बताया की
बताया की चारों परिवार गरीब थे और किसी के छप्पर पोस् घर थे और किसी का मकान था तो चारों घरों में चोरी हुई है और लगभग 1 और दो चोरों के पैर जाने के गादोली के पहाड़ की तरफ जाने के देख रहे हैं पुलिस चोरों का पता लगा रही है और जल्दी चोरों को ढूंढ लिया जाएगा!