
: मासलपुर तहसील
रिपोर्टर शिव लहरी शर्मा
बीते दिवस माननीय अशोक गहलोत मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार से नांगल से ताली घाटी कटाव के संदर्भ को लेकर सुखद मुलाकात की जिसमें श्री हिम्मत सिंह पटेल विधायक बापुनगर अहमदाबाद के आवाहन पर बहादुर सिंह ताली राधेश्याम अध्यापक ताली भीम सिंह सरपंच नांगल राजू अध्यापक नांगल सूबेदार शिवराम सिंह नांगल एवं कांग्रेस नेता फूल सिंह नांगल वह युवा नेता पुष्पेंद्र सिंह प्रतिनिधि मंडल द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय कि पूर्व की घोषणा को संज्ञान में लाते हुए नागल से ताली घाटी कटाव एवं सड़क निर्माण के कार्य को लेकर के मुलाकात की मुलाकात के दौरान सार्वजनिक निर्माण मंत्री आदरणीय भजनलाल जी जाटव को माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने आमने-सामने कार तुरंत ही वित्तीय स्वीकृति के लिए लेटर लिखवाया और आश्वस्त किया
[05/03, 2:33 pm] : नांगल से ताली घाटी कटाव सड़क निर्माण से धौलपुर तक के लोगों को सुविधा होगी सूरौठ से मासलपुर का रास्ता सुलभ होगा