करणपुर बीच सड़क में करीब 6फिट गहरा गड्डा कही हो ना जाएं बड़ा हादसा,

सतीस नापित करणपुर (करौली)
करणपुर डांग क्षेंत्र मंडरायल से आने वाली सड़क पर पाइप लाइन लीकेज होने से बीच सड़क जलदाय विभाग कार्यालय के पास करीब 6फिट गहरा गड्डा कई हादसों को अंजाम दे चुका है। और आये दिन उस गड्ढे में उठा-पटक होती रहती है।जिससे आये दिन बड़े हादसों की आशंका जताई जा रही है। नालों में कई वर्ष से निकासी की व्यवस्था नही होने वजह से कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। एक बार यहां गुजरने के बाद दुपहिया वाहन चालक इस रास्ते से स्वतः परहेज करने लगते है सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी इन सड़कों की हालात से अवगत है। लेकिन मरम्मत व निर्माण की ओर कोई ध्यान नह दे रहा है।
सरकार गावों में बेहतर सुविधा प्रदान करने हेतु बड़े बड़े दावे कर रही है लेकिन राजस्थान के करौली जिले के मंडरायल उपखण्ड क्षेत्र के करणपुर कस्बे इलाकों में आज भी लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए मोहताज नजर आते है। आजादी के 70 साल बाद भी लोग मूलभूत सुविधाओं जैसे, पानी बिजली, नेटवर्क, सड़क, आदि को मोहताज है। ग्रामपंचायत स्तरीय प्रशासन को लापरवाही के चलते धरातल स्तर पर कितनी राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन हुआ है। इन सभी तस्बीरों से जाहिर होता है कि यहां सरकारी सिस्टम की पोल खोलती है।