खुला गहलोत का पिटारा राजस्थान बजट
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना। प्रतिवर्ष सौ दिवस का काम मिलेगा, मनरेगा की तर्ज पर शहर में। जोधपुर शहर को कई सौगातें भी दी है। सीएम गहलोत ने किया बड़ा एलान, चिरंजीवी योजना में मिलेगा 10 लाख रुपए तक का इलाज दस लाख हुई चिरंजीवी बीमा में खर्च राशि, पहले यह पांच लाख रुपए थी।ओपीडी और आईपीडी सभी सरकारी अस्पतालों में निशुल्क, किसी प्रकार का खर्च नहीं लगेगा।
सडक़ सुरक्षा

- बर बिलाड़ा जोधपुर को पायटल प्रोजेक्ट के तहत दुर्घटना रहित क्षेत्र विकसित किया जाएगा।
शिक्षा - शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में एक-एक हजार महात्मा गांधी इंग्लश मीडियम स्कूल खुलेंगे
- रेगिस्तानी जिलो जोधपुर सहित पांच जिलो में दौ सौ नए प्राथमिक विद्यालय खुलेंगे
- जोधपुर में सेखाला शेरगढ़ व भोपालगढ़ में नया कन्या कॉलेज खुलेंगे।
- मौलाना अब्दुल कलाम शिक्षण संस्था में 15 करोड़ रुपए में खुलेगा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, यह सामाजिक समरसता का प्रतीक होगा।
- 42 करोड़ में सुमेर लाइब्रेरी का पुननिर्माण किया जाएगा।खेल
- आवासीय पैरा खेल एकेडमी भी जोधपुर में खुलेगी।
- राजस्थान स्टेट स्पोर्टस इंसटीट्यूट 15 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
- स्पोर्ट्स एक्सीलेंस सेंटर भी खुलेगा।
युवा-रोजगार - राजीव गांधी नॉलेज व इनोवेशन हब खुलेगा। इसमें स्टार्टअप को प्रोत्साहित किया जाएगा।
- महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए अलग से प्रयास होंगे। जो महिलाएं घर से काम कर रही है उनके लिए अलग से योजना लाई जाएगी।
- जुलाई 2022 में रीट की नई परीक्षा होगी, 32 हजार से बढ़ा कर 62 हजार पर नए पदों पर भर्ती होगी।
उद्योग
32 नए औद्योगिक क्षेत्र प्रदेश में : खुडियाला बालेसर में नया औद्योगिक क्षेत्र।
बोरानाडा में मल्टीस्टोरी इंडसट्री कॉम्प्लेक्स खुलेगा। यह ईटी, टैक्सटाइल व अन्य सेक्टर को प्रोत्साहन देगा। - जोधपुर में इनलैंड ड्राई पोर्ट की स्थापना की जाएगी
- जोधपुर पाली मारवाड़ इंडस्ट्री एरिया में विकास कार्य होंगेे जो कि डीएमआईसी में शामिल है।
- एक हजार करोड रुपए पेट्रो कैमिकल हब पर खर्च होंगे और एक हजार से अधिक लोगों को रोजगार दिए जाएंगे।राजस्थान प्रदेश की गहलोत सरकार ने अपने कार्यकाल का चौथा बजट पेश करते हुए लोगों की सेहत को लेकर बड़ा एलान किया।
जयपुर। राजस्थान प्रदेश की गहलोत सरकार ने अपने कार्यकाल का चौथा बजट पेश करते हुए लोगों की सेहत को लेकर बड़ा एलान किया है। चिरंजीवी योजना के तहत 5 लाख की बजाय 10 रुपए तक का इलाज मिलेगा। अगर किसी जरूरतमंद के पास चिरंजीवी कार्ड नहीं है तो कलेक्टर निशुल्क इलाज के लिए निर्देशित कर सकेंगे। योजना में कई और गंभीर बीमारियों को भी जोड़ा गया है। साथ ही सरकार ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना लागू करने की घोषणा की है। इसके तहत 5 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा मिलेगा। सरकारी अस्पतालों में आउटडोर और इनडोर में हर तरह का इलाज कैशलेस होगा। कोई पैसा नहीं लगेगा। अगले साल प्रदेश के 18 बचे हुए जिलों में नर्सिंग कॉलेज खुलेंगे। इसके बाद प्रदेश के सभी जिलों में नर्सिंग कॉलेज हो जाएंगे। एसएमएस अस्पताल जयपुर में 5 नए विभाग शुरू होंगे। रोबोटिक सर्जरी शुरू होगी। राजस्थान में 1000 उपस्वास्थ्य केंद्र खोले जाएंगे। 50 उप स्वास्थ्य केंद्रों को क्रमोन्नत करते हुए 100 नए पीएचसी खुलेंगे। प्रदेश में नए मेडिलक इंस्टीट्यूट खुलेंगे। आरयूएचएस में 100 करोड़ रुपए का बजट दिया गया है।राजस्थान के निवासियों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को दूर करने के लिए सरकार की ओर से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 2021 में शुरू हुई। इस योजना में के तहत चुने गए सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में पांच लाख रुपए तक के स्वास्थ्य बीमा का लाभ लिया जा सकता है। खास बात यह है कि इसके तहत पूरे परिवार को 5 लाख रुपए तक का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा मिलता है। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा से जुडऩे के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है। साथ ही इस दौरान वेबसाइट पर मांगी गई सभी जानकारी को देनी होती है। इसी तरह चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का रजिस्ट्रेशन होता है, जो किसी भी ई-मित्र पर करवाया जा सकता है।प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट पेश करते हुए प्रदेश की चिकित्सा सुविधाओं में विस्तार किया हैं। चिरंजीवी बीमा योजना के तहत अब राज्य के लोगों को दस लाख रुपए तक मुफ्त इलाज मिल सकेगा।
चिकित्सा सुविधाओं में विस्तार किया
जयपुर। प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट पेश करते हुए प्रदेश की चिकित्सा सुविधाओं में विस्तार किया हैं। चिरंजीवी बीमा योजना के तहत अब राज्य के लोगों को दस लाख रुपए तक मुफ्त इलाज मिल सकेगा। साथ ही 5 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा कवर भी मिलेगा। मुख्यमंत्री ने चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना लागू करते हुए बीमा कवर की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने बताया कि चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना में गत नौ माह में 1 करोड़ 33 लाख परिवार जुड़े है। जिसमें से 7 लाख 41 हजार परिवारों ने कैशलेस इलाज सुविधा प्राप्त की हैं। साथ ही कॉकलियर इंप्लांट सहित कई गंभीर बीमारियों का इलाज का सुविधा इस योजना में मिल सकेगा। जिसमें आर्गन ट्रासप्लांट,बोन मेरो ट्रांसप्लांट आदि के इलाज की भी सुविधा मिल सकेगी।
कार्ड नहीं तो भी होगा इलाज
चिरंजीवी बीमा योजना का लाभ अब निराश्रित परिवारों को कार्ड नहीं होने पर भी मिल सकेगा। प्रदेश के जिला कलक्टर चिरंजीवी कार्ड नहीं होने की दशा में भी मु्फ्त इलाज करवाने के लिए अनुशंसा कर सकेंगे। इससे अब चिरंजीवी कार्ड नहीं होगा तो भी निराश्रितों का मु्फ्त इलाज हो सकेगा।
प्रदेश में इन चिकित्सा सुविधाओं का हुआ विस्तार
— सभी राजकीय चिकित्सा संस्थानों में ओपीडी आइपीडी सुविधाएं पूर्णता नि:शुल्क
— सभी सीएससी पीएससी में मुफ्त होगा इलाज
— 18 जिलों में खुलेंगे नए नर्सिंग कॉलेज
—एसएमएस अस्पताल में इलाज की सुविधाओं का विस्तार
—एसएमएस में 300 करोड़ रुपए का होगा खर्च
— रोबोटिक सर्जरी होगी शुरू
—अगले साल अजमेर, जोधपुर और कोटा में नए मेडिकल इंस्टीट्यूट पर 250 करोड़ खर्च होंगे।
— 1000 उपस्वास्थ्य केंद्र खोले जाएंगे, 50 उप स्वास्थ्य केंद्रों को क्रमोन्न्त करते हुए 100 नए पीएचसी खुलेंगे।
— जोधपुर में नया केंद्रीय कॉलेज खोला जाएगा, चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए 600 करोड़ का प्रावधान, एक हजार नए उप स्वास्थ्य केंद्र खोले जाएंगे, प्रदेश में सौ नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले जाएंगे, कई जिलों के उप जिला अस्पताल जिला अस्पताल में क्रमोन्नत होंगे।
प्रदेश के जिलों में नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे
— 18 जिलों में नर्सिंग महाविद्यालय खुलेंगे
— एसएमएस में रोबेटिक सर्जरी को बढ़ावा, नए विभाग भी खुलेंगे
— 300 करोड का कार्य जयपुर के महिला चिकित्सालय में
— नए मेडिकल इंस्टीट्यूट खुलेंगे
— आरयूएचएस में 100 करोड की लागत से पुर्नरूथान
— 200 नए फूड निरीक्षकों की भर्ती राजस्थान में होगी। एक लाख पदों पर भर्ती राजस्थान में गहलोत सरकार ने बुधवार को अपने कार्यकाल चौथा बजट के दौरान बड़ा ऐलान किया। राजस्थान में गहलोत सरकार ने बुधवार को अपने कार्यकाल चौथा बजट के दौरान बड़ा ऐलान किया। सीएम गहलोत ने कहा कि प्रदेश में एक लाख 25 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इसके अलावा 1 लाख और नई भर्ती की जाएगी। गहलोत ने कहा कि भर्ती परीक्षा में धांधली को रोकने के लिए सरकार सख्त कदम उठा रही है। इसके लिए एसओजी में एंटी चीटिंग सेल का गठन किया जाएगा। सीएम गहलोत ने कहा कि जुलाई 2022 में रीट परीक्षा होगी। रीट के पुराने अभ्यर्थियों से शुल्क नहीं लिया जाएगा। रीट परीक्षा के समय दी गई समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। रीट में पदों की संख्या 32 से बढ़ाकर 62 हजार करा दी गई है।
यह की गई घोषणाएं
- अंग्रेजी मीडियम के स्कूलों के शिक्षकों का अलग होगा कैडर, अंग्रेजी के 10 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती
- शिक्षा में नुकसान की भरपाई के लिए विद्यार्थियों के लिए चलाए जाएंगे तीन माह का ब्रिज कोर्स।
- 3820 सैकेंडरी को सीनियर सैकेंडरी में किया जाएगा क्रमोन्नत
- प्रदेश के 19 जिलों में कन्या महाविद्यालय खोलने की घोषणा
- शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में एक-एक हजार इंग्लिश मीडियम स्कूल होंगे शुरू
- प्रथम चरण में 10 हजार अंग्रेजी माध्यम के शिक्षक होंगे नियुक्ति
- जैसलमेर, बाड़मेर, डूंगरपुर में प्राथमिक शिक्षा के लिए प्रथम चरण में 200 प्राथमिक विद्यालय खोले जाएंगे।
- जयपुर के जेएलएन मार्ग के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं को एजुकेशन हब के रूप में विकसित किया जाएगा।
- 25 कन्या महाविद्यालयों में नए विषय होंगे शुरू
- 36 कन्या महाविद्यालय कॉलेज खोले जाएंगे
- जयपुर,उदयपुर,कोटा में राजीव गांधी नॉलेज हब बनेंगे, इस पर 2-2 करोड़ रुपए की लागत आएगी
- राज्य में नौकरी कर रहे पदक विजेता खिलाड़ी को राजस्थान में नियुक्ति देने का प्रावधान
100 यूनिट प्रतिमाह तो 50 फीसदी नि:शुल्क मिलेगी बिजली
मुख्यमंत्री ने बजट घोषणा में बिजली को लेकर बड़ी घोषणा की है। 100 यूनिट प्रतिमाह बिजली का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को 50 फीसदी नि:शुल्क बिजली मिलेगी। वहीं समस्त घरेलू उपभोक्ताओं को 150 यूनिट तक 3 रुपए प्रति यूनिट अनुदान मिलेगा। जबकि 150 यूनिट से 300 यूनिट तक प्रतिमाह बिजली उपयोग पर 2 रुपए अनुदान मिलेगा। इसी तरह 300 यूनिट प्रतिमाह से अधिक बिजली उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को भी स्लेब के अनुसार अनुदान दिया जाएगा। इससे 4 हजार 500 करोड़ से अधिक का भार आएगा।