
रिपोर्ट नीरज महुआ मंडावर उपखंड क्षेत्र के ग्राम रसीदपुर में प्रशासन की अनदेखी के चलते आम रास्तों की दुर्दशा होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत की अनदेखी के चलते रसीदपुर गांव के सभी मोहल्लों के रास्तों की सड़क लम्बे समय टुटी पड़ी हुई है साथ ही नालियों का अभाव बना हुआ है इसके चलते आम रास्तों के कीचड़युक्त गंदा पानी भरा हुआ है
रसीदपुर चौकी से बैरवा मौहल्ले को जाने वाली सड़क बदहाल होने से जगह जगह पानी भरा हुआ है वहीं बाजार , मंदिर वाले मौहल्ले सहित महवा रोड तिराहे को जाने वाले रास्ते की भी नालियों के अभाव के कारण स्थिती भी बदहाल हो रही है जिससे आमजन को निकलने में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है अगर रोड को जल्दी ठीक नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा ll Atar India