गैस सिलेंडर के फटने से गरीब का आशियाना जलकर हुआ खाक
रिपोर्टर शिव लहरी शर्मा करौली
करौली जिले की महोली पंचायत में गांव चीफ घटा के पास अमर सिंह माली के घर में गैस सिलेंडर के फटने से आग लग गई यह घटना आज लगभग 3:00 बजे की है जिसमें आग की सूचना पाते ही कैलादेवी पुलिस थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलवाया गया लेकिन तब अमर सिंह के घर के पास नहीं उनके चार भाइयों के और घर थे जो कि सभी पटोरा पोस् बैग छप्पर पोस्ट घर थे उन घरों में भी गैस सिलेंडर होने की वजह से 4 सिलेंडर रसोई गैस के फटे जिससे आग ने एक बड़ा रूप ले लिया और घर में रखा सामान अनाज पैसे जेवरात कूलर पंखा पहनने के कपड़े वह कुछ सोने चांदी के जेवरात आग में जलकर बिल्कुल नष्ट हो गए लगभग कुल मिलाकर 6 या ₹700000 का नुकसान सभी भाइयों का मिलकर के हुआ है नगदी भी जलकर नष्ट हो गई यह एक बहुत ही गरीब परिवार था वैसे यह एरिया सदर थाना पुलिस करौली मैं आता है लेकिन वहां कैलादेवी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर मदद कार्य में जुट गई आग बुझाने के लिए और आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक आग पर काबू पाया गया तब तक सारा सामान जलकर नष्ट हो गया करौली सदर थाना पुलिस को सूचना मिलते ही सदर पुलिस भी मौके पर पहुंची और वहां महोली सरपंच भी मौके पर पहुंचे इस गरीब परिवार को सब ने मिलकर तसल्ली बंधाई लेकिन गरीब परिवार का रहने का आशियाना जलकर खाक हो गया जिसमें उनकी मवेशी भी एक भैंस और एक पड़ा भी आग की चपेट में आने से मौत हो गई लेकिन जनहानि होने से परिवार बाल-बाल बच गया और इस गरीब परिवार का आग से जलकर पूरा आशियाना उजड़ गया है फ़िलहाल इस गरीब परिवार के पास रहने की भी जगह नहीं है
