
करौली जिले के सीनियर डिप्टी चीफ श्री शिव लहरी शर्मा जी के द्वारा आज मासलपुर थाना अंतर्गत खेड़ा मणि ली पुलिस चौकी पर पुलिस कर्मियों को एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल फोर्स के कार्यों से अवगत कराया साथ ही करौली जिले में हो रहे अपराध नशा मुक्ति अवैध शराब राहगीरों से होने वाली लूटों के बारे में आने वाले कैला देवी के दर्शनार्थियों को सुरक्षा मुहैया कराने जैसे कई मुद्दों पर खेड़ा मंडली चौकी प्रभारी से शिव लहरी शर्मा की 1 लंबी चर्चा हुई जिसमें चौकी प्रभारी ने एंटी करप्शन क्राइम कंट्रोल फोर्स के पदाधिकारी को इन सभी मुद्दों पर विचार करने का और निवारण करने का आश्वासन दिया ll करौली टीम की ओर से सीनियर डिप्टी चीफ श्री शिव लहरी शर्मा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे ll