डूँगरपुर – राजस्थान
संवाददाता – सादिक़
डूँगरपुर सादिल अलि बुधवार को 10 विद्यार्थियों के अपने घर लौटने के बाद गुरूवार देर शाम को युक्रेन से 6 ओर विद्यार्थी डूंगरपुर पहुंचे
AVB .युक्रेन में रूस के हमले के बीच दूसरी बार डूंगरपुर के 6 विद्यार्थी गुरुवार को अपने घर लौट आये। डूंगरपुर आते ही एडीएम समेत तमाम अधिकारियों और परिवार के लोगों ने उनका स्वागत किया। वही डूंगरपुर लौटे बच्चो ने केंद्र व राज्य सरकार की और से घर वापसी में कई गयी सहायता के लिए दोनो सरकार केंद्र और राजस्थान सरकार के गुणगान गाए और युक्रेन के अन्य क्षेत्रो में फंसे अन्य बच्चो को भी सुरक्षित निकालने की मांग की है | आपको बता दे डूंगरपुर शहर समेत जिले के 250 से ज्यादा स्टूडेंट यूक्रेन के अलग – अलग कॉलेज में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे है। यूक्रेन पर रूस के युद्ध के बाद से ये स्टूडेंट फंस हुए है । यूक्रेन पर रूस की बमबारी और गोलीबारी में फंसे इन स्टूडेंट को सरकार द्वारा सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयास किये जा रहे है । पोलैंड, हंगरी और दूसरे रास्तों से इन बच्चों को भारत लाया जा रहा है।
बाइट – यूक्रैन से लौटे विद्यार्थी।