[28/02, 9:26 am] : एंटी करप्शन क्राइम कंट्रोल फोर्स की टीम कल रात सूचना मिलने पर किन्ही दो रिश्तेदारों के आपसी मामले को लेकर के धौलपुर जिले के बाड़ी तहसील में शनि पुर गांव रात्रि 10:00 बजे के लगभग पहुंची जहां पर जहां पर हमें अंदेशा था स्थिति में हमने धौलपुर जिले की बाड़ी तहसील के सदर थाना अधिकारी को फोन पर सूचित किया और पूरी जानकारी से अवगत करवाया रात लगभग 10 बजे सदर थाना अधिकारी द्वारा हमारी टीम की पूरी मदद की गई और हमारे पहुंचने से पहले पुलिस के द्वारा शनि पुर में जाकर स्थिति को देखा गया जबकि वहां पर कोई भी ऐसी स्थिति नहीं थी कि कोई झगड़ा हुआ हो उसके बाद एंटी करप्शन क्राइम कंट्रोल फोर्स की टीम भी हमारी वहां पर पहुंची और जो लड़का वहां पर था उसको हम हमारे साथ वापस लाएं और वहां लड़ाई झगड़े वाली कोई भी बात नहीं हुई थी इस कार्य में बाड़ी थाना सदर थाना अधिकारी का हमारे लिए बहुत ही सहयोग रहा सदर थाना अधिकारी व उनकी पुलिस टीम का बहुत ही अच्छा सहयोग मिला !
Gghaj
Ggshhs