अवैध हथियाऱो के खरीद फरोख्त सप्लायर फरार एक हजार का इनामी अतरा गुर्जर व सचिन मीणा को किया गिरफ्तार

अवैध हथियाऱो के खरीद फरोख्त सप्लायर फरार एक हजार का इनामी अतरा गुर्जर व सचिन मीणा को किया गिरफ्तार
एंकर -पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह इंदौलिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृष्ण चंद,व डीएसपी किशोरी लाल के सुपर विजन में जिले में चलाए जारहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत सदर थाना प्रभारी कृपाल सिंह के निर्देश में जिला स्पेशल टीम की संयुक्त कार्यवाही से बांछित इनामी अपराधी भगवान दास मीणा व ऋषिकेश उर्फ़ ऋषि मीणा को देदरौली मोड़ से गिरफ्तार किया है ||बांछित अपराधी भगवान दास से एक पिस्टल, 18 जिन्दा कारतूस, एक बैग से खाली मैगजीन, 56 जिन्दा कारतूस, 315 बोर व 5 जिन्दा कारतूस जिसका आर्म्स एक्ट में पंजीकरण दर्ज किया गया है |अनुसन्धान जारी है |गत 27 फरवरी को भगवान दास से भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद हुआ था, थानाधिकारी कृपाल सिंह द्वारा टीम गठित की गई कृपाल से ने बताया की क्षेत्र में लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है,उक्त प्रकरण में आरोपी सचिन मीणा पुत्र जगन्नाथ मीणा निवासी सिंघान को फ़ैलीपुरा से गिरफ्तार किया गया व अतरसिंह उर्फ़ अतरा गुर्जर निवासी रुग्गापुरा को अवैध हथियार के साथ गढ़ी बाधवा से गिरफ्तार किया गया है |र्ट