हेडलाइन _ 13 साल की नाबालिग से गैंगरेप का मामला, मदद के बहाने 5 लोगों ने किया नाबालिग से रेप, घर से नाबालिग निकली थी किसी लड़के के साथ जाने के लिए
खोह थाना इलाके में 11 फ़रवरी को एक 13 साल की नाबालिग से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने अभी तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग ने पिता ने 16 लोगों से अपनी बच्ची के खिलाफ गैंगरेप करने का मामला 13 फ़रवरी को दर्ज करवाया था। घटना बड़ी थी जिसकी जांच सीओ आशीष कुमार कर रहे थे। घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना परत दर परत खुलती गई जिसके बाद पांच आरोपियों को गैंगरेप के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया हैं। हालांकि अभी पुलिस इन्वेस्टीगेशन जारी है। लेकिन अभी तक क्या कुछ सामने आया आइए बताते हैं आपको।
लड़के के साथ जाने के लिए घर से निकली नाबालिग
पुलिस जांच में सामने आया की 13 साल की नाबालिग एक लड़के के साथ जाना चाहती थी। वह लड़के के पास जाने के लिए 11 फ़रवरी को घर से निकल गई, लेकिन नाबालिग के पास कोई फोन नहीं था जिससे वह उस लड़के से संपर्क कर सके। वह गांव से बाहर निकल गई एक खेत में बैठ गई और इंतजार करती रही की उसे कोई मिल जाए तो वह लड़के से बात कर उसे बुला ले। इतने में वहां से कहारिका गांव के दो युवक जा रहे थे उनके पास फोन था जिसमें वह गाना सुनते हुए जा रहे थे। इतने में नाबालिग ने दोनों लड़कों से फोन करने को कहा, दोनों युवकों ने लड़की को फोन दे दिया। नाबालिग ने लड़के को बुलाने को उसको फोन किया तो लड़के ने नाबालिग के पास आने से मना कर दिया। लड़के ने कहा मेरे पिता ने मुझे मशीन पर भेजा है और आज मेरी बहन का गोना है इसलिए वह उसके पास नहीं आ पाएगा। लड़की ने बताया की वह घर से आ गई है और वह गांव से बाहर खड़ी हुई है। जिसके बाद लड़का फोन काट देता है।
रात में रुकने के लिए दो युवकों के साथ गई नाबालिग
जिन युवकों के फोन से नाबालिग फोन करती है वह दोनों युवक फोन अपना फोन लेकर अपने घर चल देते हैं। लेकिन दोनों युवकों के पास वापस उस लड़के का फोन आता है। और वह दोनों युवकों से कहता है की वह लड़की से बात करवा दें। लेकिन दोनों युवक कहते है की वह आगे निकल आए। अब वह लड़की से बात नहीं करवा सकते। लेकिन लड़का जब दोनों युवकों से बार-बार जिद्द करता है तो वह वापस जाते हैं और वह लड़के की लड़की से बात करवा देते हैं। लड़का नाबालिग से कहता है की वह अभी नहीं आ सकता उसके घर पर काम है इसलिए वह सुबह आ जाएगा। लेकिन नाबालिग यह समझ नहीं आता की वह रात कहां काटेगी जिसके बाद नाबालिग दोनों युवकों से कहती है की मुझे आज रात को कही ठहरा दोगे में सुबह चली जाउंगी। दोनों लड़कों के मन में लालच आ जाता है और वह लड़की को रात में रुकवाने के लिए राजी हो जाते हैं।
दो चचेरे भाइयों ने मदद के बहाने किया नाबालिग से रेप
दोनों युवक लड़की को लेकर अपने गांव ले जाते हैं। दोनों युवकों के गांव में दो मकान हैं। दोनों युवक चचेरे भाई हैं। एक मकान में युवकों का परिवार रहता है और दूसरे मकान में युवकों ने बाड़ा बना रखा है। बाड़े में भी रुकने की पूरी व्यवस्था है। दोनों युवक नाबालिग को बाड़े में रुकवा देते हैं। रात को दोनों युवक नाबालिग के साथ रात में रेप करते हैं। सुबह होते ही नाबालिग वहां से चली जाती है।
फिर मिले नाबालिग को तीन युवक
नाबालिग दोबारा वहीं पहुंचती है जहां उसे दोनों लड़के मिलते हैं। दूसरी तरफ नाबालिग के परिजन उसे ढूंढ रहे होते हैं। नाबालिग के परिजन उसे ढूढ़ते हुए गांव से बाहर पहुंचते हैं जिन्हें नाबालिग देख लेती है और वह उन्हें देख खेतों में छुप जाती है। नाबालिग के परिजनों के साथ एक साहुन नाम का युवक भी नाबालिग को ढूंढ रहा होता है। घर वालों को जब नाबालिग नहीं मिलती तो वह चले जाते हैं लेकिन कुछ देर साहुन, रिजवान और इरफ़ान किसी काम से गांव से बाहर जाते हैं जहां उसे नाबालिग मिल जाती है। तीनों युवक नाबालिग से पूछते हैं की तू यहां क्या कर रही है तेरे परिजन तूझे ढूंढ रहे हैं। तब नाबालिग तीनों युवकों को बताती है की वह कहीं किसी के साथ जाने के लिए घर से निकली है। फिर भी नाबालिग तीनों युवकों से कहती है की वह उसकी फोन पर लड़के से बात करवा दें जिसके बाद वह अपना फोन नाबालिग को दे देते हैं। नाबालिग उसे फोन करती है लेकिन युवक नाबालिग के पास आने से मना कर देता है।
फिर मदद के बहाने तीन युवकों ने किया नाबालिग से रेप
जिस पर 12 फ़रवरी को दिन में नाबालिग को तीनों लड़के सुनसान जगह ले जाते और शराब पीकर उसके साथ दुष्कर्म करते हैं। अंधेरा होने पर साहुन लड़के को फोन करता है और कहता है तूने लड़की को बुला लिया लेकिन तू इसे लेकर नहीं जा रहा। अब यह कहां जाएगी। लेकिन लड़का आने के लिए फिर से मना कर देता है। तब साहुन अपने चचेरे भाई जमील को फोन करता है। और वह नाबालिग के बारे में उसे बताता है। साहुन कहता है की तू नाबालिग को बोल दे उसके घरवाले उसे गांव के बाहर से ले जायेंगे। जमील भी नाबालिग के गांव में रहता है उसे सारी घटना के बारे में पहले से ही पता था। साहुन नाबालिग को उसके घर ले जाने के लिए जमील के घर ले आता है। तब नाबालिग के परिजनों को बुलाकर उसे नाबालिग के सुपुर्द कर देते हैं।
क्या था पूरा मामला
नाबालिग के पिता ने 13 फ़रवरी को मामला दर्ज करवाते हुए बताया था की उनकी 13 साल की नाबालिग बेटी जंगल में लकड़ियां बीनने के लिए गई थी जहां से 5 लोग उसे हथियार के बल पर किडनैप कर जंगल में ले गए और उसके साथ दो दिन तक 16 लोगों ने दुष्कर्म किया, लेकिन जब पुलिस इस मामले की छानबीन में लगी तो कुछ और ही मामला सामने आया है। फिलहाल पुलिस ने साहुन को मुख्य आरोपी मानते हुए पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अभी भी पुलिस की इन्वेस्टीगेशन जारी है।

खोह थाना इलाके में 11 फ़रवरी को एक 13 साल की नाबालिग से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने अभी तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग ने पिता ने 16 लोगों से अपनी बच्ची के खिलाफ गैंगरेप करने का मामला 13 फ़रवरी को दर्ज करवाया था। घटना बड़ी थी जिसकी जांच सीओ आशीष कुमार कर रहे थे। घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना परत दर परत खुलती गई जिसके बाद पांच आरोपियों को गैंगरेप के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया हैं। हालांकि अभी पुलिस इन्वेस्टीगेशन जारी है। लेकिन अभी तक क्या कुछ सामने आया आइए बताते हैं आपको।
लड़के के साथ जाने के लिए घर से निकली नाबालिग
पुलिस जांच में सामने आया की 13 साल की नाबालिग एक लड़के के साथ जाना चाहती थी। वह लड़के के पास जाने के लिए 11 फ़रवरी को घर से निकल गई, लेकिन नाबालिग के पास कोई फोन नहीं था जिससे वह उस लड़के से संपर्क कर सके। वह गांव से बाहर निकल गई एक खेत में बैठ गई और इंतजार करती रही की उसे कोई मिल जाए तो वह लड़के से बात कर उसे बुला ले। इतने में वहां से कहारिका गांव के दो युवक जा रहे थे उनके पास फोन था जिसमें वह गाना सुनते हुए जा रहे थे। इतने में नाबालिग ने दोनों लड़कों से फोन करने को कहा, दोनों युवकों ने लड़की को फोन दे दिया। नाबालिग ने लड़के को बुलाने को उसको फोन किया तो लड़के ने नाबालिग के पास आने से मना कर दिया। लड़के ने कहा मेरे पिता ने मुझे मशीन पर भेजा है और आज मेरी बहन का गोना है इसलिए वह उसके पास नहीं आ पाएगा। लड़की ने बताया की वह घर से आ गई है और वह गांव से बाहर खड़ी हुई है। जिसके बाद लड़का फोन काट देता है।
रात में रुकने के लिए दो युवकों के साथ गई नाबालिग
जिन युवकों के फोन से नाबालिग फोन करती है वह दोनों युवक फोन अपना फोन लेकर अपने घर चल देते हैं। लेकिन दोनों युवकों के पास वापस उस लड़के का फोन आता है। और वह दोनों युवकों से कहता है की वह लड़की से बात करवा दें। लेकिन दोनों युवक कहते है की वह आगे निकल आए। अब वह लड़की से बात नहीं करवा सकते। लेकिन लड़का जब दोनों युवकों से बार-बार जिद्द करता है तो वह वापस जाते हैं और वह लड़के की लड़की से बात करवा देते हैं। लड़का नाबालिग से कहता है की वह अभी नहीं आ सकता उसके घर पर काम है इसलिए वह सुबह आ जाएगा। लेकिन नाबालिग यह समझ नहीं आता की वह रात कहां काटेगी जिसके बाद नाबालिग दोनों युवकों से कहती है की मुझे आज रात को कही ठहरा दोगे में सुबह चली जाउंगी। दोनों लड़कों के मन में लालच आ जाता है और वह लड़की को रात में रुकवाने के लिए राजी हो जाते हैं।
दो चचेरे भाइयों ने मदद के बहाने किया नाबालिग से रेप
दोनों युवक लड़की को लेकर अपने गांव ले जाते हैं। दोनों युवकों के गांव में दो मकान हैं। दोनों युवक चचेरे भाई हैं। एक मकान में युवकों का परिवार रहता है और दूसरे मकान में युवकों ने बाड़ा बना रखा है। बाड़े में भी रुकने की पूरी व्यवस्था है। दोनों युवक नाबालिग को बाड़े में रुकवा देते हैं। रात को दोनों युवक नाबालिग के साथ रात में रेप करते हैं। सुबह होते ही नाबालिग वहां से चली जाती है।
फिर मिले नाबालिग को तीन युवक
नाबालिग दोबारा वहीं पहुंचती है जहां उसे दोनों लड़के मिलते हैं। दूसरी तरफ नाबालिग के परिजन उसे ढूंढ रहे होते हैं। नाबालिग के परिजन उसे ढूढ़ते हुए गांव से बाहर पहुंचते हैं जिन्हें नाबालिग देख लेती है और वह उन्हें देख खेतों में छुप जाती है। नाबालिग के परिजनों के साथ एक साहुन नाम का युवक भी नाबालिग को ढूंढ रहा होता है। घर वालों को जब नाबालिग नहीं मिलती तो वह चले जाते हैं लेकिन कुछ देर साहुन, रिजवान और इरफ़ान किसी काम से गांव से बाहर जाते हैं जहां उसे नाबालिग मिल जाती है। तीनों युवक नाबालिग से पूछते हैं की तू यहां क्या कर रही है तेरे परिजन तूझे ढूंढ रहे हैं। तब नाबालिग तीनों युवकों को बताती है की वह कहीं किसी के साथ जाने के लिए घर से निकली है। फिर भी नाबालिग तीनों युवकों से कहती है की वह उसकी फोन पर लड़के से बात करवा दें जिसके बाद वह अपना फोन नाबालिग को दे देते हैं। नाबालिग उसे फोन करती है लेकिन युवक नाबालिग के पास आने से मना कर देता है।
फिर मदद के बहाने तीन युवकों ने किया नाबालिग से रेप
जिस पर 12 फ़रवरी को दिन में नाबालिग को तीनों लड़के सुनसान जगह ले जाते और शराब पीकर उसके साथ दुष्कर्म करते हैं। अंधेरा होने पर साहुन लड़के को फोन करता है और कहता है तूने लड़की को बुला लिया लेकिन तू इसे लेकर नहीं जा रहा। अब यह कहां जाएगी। लेकिन लड़का आने के लिए फिर से मना कर देता है। तब साहुन अपने चचेरे भाई जमील को फोन करता है। और वह नाबालिग के बारे में उसे बताता है। साहुन कहता है की तू नाबालिग को बोल दे उसके घरवाले उसे गांव के बाहर से ले जायेंगे। जमील भी नाबालिग के गांव में रहता है उसे सारी घटना के बारे में पहले से ही पता था। साहुन नाबालिग को उसके घर ले जाने के लिए जमील के घर ले आता है। तब नाबालिग के परिजनों को बुलाकर उसे नाबालिग के सुपुर्द कर देते हैं।
क्या था पूरा मामला
नाबालिग के पिता ने 13 फ़रवरी को मामला दर्ज करवाते हुए बताया था की उनकी 13 साल की नाबालिग बेटी जंगल में लकड़ियां बीनने के लिए गई थी जहां से 5 लोग उसे हथियार के बल पर किडनैप कर जंगल में ले गए और उसके साथ दो दिन तक 16 लोगों ने दुष्कर्म किया, लेकिन जब पुलिस इस मामले की छानबीन में लगी तो कुछ और ही मामला सामन