
तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव की आगाज शंख ध्वनि से हुए
चतरा जिला के इटखोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन धर्मो के संगम स्थली की पावन धरती पर मां भद्रकाली के आंचल तले भगवान बुद्ध की त्पोभूमि एवम जैन धर्म के दसवें तीर्थकर भगवान शीतलनाथ स्वामी की पवित्र जन्मभूमि पर 19/2/2022से21/2/2022तक इटखोरी महोत्सव का शुभारंभ हुवा इस महोत्सव का उद्घाटन मंत्री श्री सत्यानंद भोगता के द्वारा हुए वहीं इस महोत्सव में सांसद श्री सुनील सिंह डीसी अंजली यादव एसपी राकेश रंजन विधायक किशुन कुमार दास जी एवम और भी गन्यमान व्यक्ति दीप जला कर शुभारंभ किया साथ ही सभी प्रशासन मौजूद रहे इनकी निगरानी में सभी मंदिरों में पूजा अर्चना की